All Solutions Reasoning question in Hindi pdf by X-EEED Publication

Reasoning question in Hindi :- जैसा की आप सबको मालूम होगा की हम प्रतिदिन आप सभी के लिए कुछ न कुछ Latest Updates लाते रहते हैं | उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा किये गये Updates से काफी फायदा हो रहा होगा ||

Reasoning mock test for ssc chsl exam

दोस्तो आप सभी को जानते हैं की reasoning subject कितना महत्वपूर्ण विषय हैं आप के competitive exam के लिए || आप के अधिकतर competitive exam मे इससे जुड़े प्रश्न पुछे जाते हैं

इस लिए आज हम reasoning question in hindi pdf  आप के लिए ले कर आए हैं

आज हम आप सभी के लिए top 20 reasoning question ले कर आए हैं ओर साथ ही साथ answer भी

top reasoning question and answer

Q.1 यदि शब्द “DISTRIBUTE” के तीसरे, पांचवें, आठवें, और दसवें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा उस शब्द का तीसरा अक्षर होगा? यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता है तो उत्तर ‘X’ दें।
ans:- R

Q.2 राजेश की ओर इशारा करते हुए नेहा कहती है, “उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का एकमात्र पुत्र है।” नेहा, राजेश से किस प्रकार संबंधित है ?
ans:- बहन

Q.3 सरोज पश्चिम ओर सीधे चलना प्रारंभ करती है और कुछ दूर चलने के बाद वह बायीं ओर मुडती है़, पुनः तथा कुछ दूर चलने के पश्चात वह फिर बायीं ओर मुडती है़। अब उसका मुख किस दिशा की ओर है?
ans:- पूर्व
Q.4 यदि P $ Q का अर्थ है P, Q का पिता है, P # Q का अर्थ है P, Q की माता है और P * Q का अर्थ है P, Q की बहन है, तो व्यंजक N # L $ P * Q’ में Q, N से किस प्रकार संबंधित है ?
ans:- अपर्याप्त डाटा

Q.5 ‘Water’, ‘Ocean’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘snow’ संबंधित है ‘___________’ से।
ans:- Glacier

Q.6 यदि DEPRESSION शब्द के पहले एवं दूसरे, तीसरे एवं चौथे, पाँचवें एवं छठे, … (इस प्रकार आगे भी) अक्षरों की अदला-बदली कर दी जाय, तब निम्नलिखित में से कौन-सा दायें से सातवाँ अक्षर होगा?
ans:- P

Q.7 यदि CONTRIBUTE को ETBUIRNTOC लिखा जाता है तो इसी भाषा में POPULARISE को लिखने पर बायीं ओर से छठा अक्षर कौन-सा होगा ?
ans:- L

Q.8 एक घन के सभी फलकों को लाल रग से पेन्ट किया जाता है। इसे 64 बराबर आकार वाले छोटे-छोटे घनों में काटा जाता है। ऐसे कितने घन हैं जिनके फलक पेन्ट किए हुए नहीं हैं?
ans:- 8

Q.9 जिस प्रकार ‘Clock’ का संबंध ‘Time’ से है, उसी प्रकार ‘Vehicle’ का संबंध किससे है?
ans:- Journey

Q.10 दया का एक भाई अनिल है। दया, चन्द्रा का पुत्र है। बिमल, चन्द्रा के पिता हैं। संबंध के दृष्टिकोण से बिमल का अनिल से क्या संबंध है ?
ans:- पोता
Q.11 अंग्रेजी वर्णमाला में यदि प्रत्येक अक्षर को उसके स्थान के आधार पर विषम संख्या से निरूपित किया जाए जैसे A = B = 3; C = 5 और आगे भी ऐसी प्रक्रिया चलती रहे, तो शब्द DESK का मान क्या होगा?
ans:- 74

Q.12 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
ans:- HR

Q.13 यदि शब्द MERCHANDISE के तीसरे, पांचवे, छठे और ग्यारहवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा उस शब्द का तीसरा अक्षर होगा? यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता है तो उत्तर ‘X’ दें और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘T’ दें।
ans:- T

Q.14 बस स्टाॅप की कतार में A का स्थान बायें से 7वां और B का स्थान दायें से 9वां है। ये दोंनो एक-दूसरे से अपना स्थान बदल लेते हैं। अब A का स्थान बायें से 11 वां हो जाता है। कतार में व्यक्तियों की संख्या क्या है?
ans:- 19

Q.15 ऑक्सीजन : प्रज्वलित : : कार्बन डाइऑक्साइड : …..?
ans:- बुझाना

Q.16 डायनासौर : ड्रैगन : …? … : …? …A विकास : रहस्योद्घाटन
ans:-हिम : आइस

Q.17 ‘Charminar’, ‘India’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘Sphinx’ संबंधित है ‘___________’ से
ans:- Egypt

Q.18 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
ans:- पृथ्वी

Q.19 जतिन अपने घर से निकलकर 12 किमी उत्तर की ओर चलता है। वह दायीं ओर मुड़ता है और 12 किमी चलता है। वह पुनः दायीं ओर मुड़ता है और 12 किमी और चलता है और फिर बायीं ओर मुड़कर 5 किमी चलता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर है और किस दिशा में है ?
ans:- 17 किमी पूरब

Q.20 प्रेरणा को अपने घर से स्कूल जाना है। वह अपने घर से निकलकर उत्तर की ओर जाती है और बायीं ओर मुड़कर फिर दायींें ओर मुड़ती है। अंत में बायीं ओर मुड़कर स्कूल पहंुचती है। उसके घर के सापेक्ष स्कूल किस दिशा में स्थित है?
ans:- उत्तर-पश्चिम

reasoning question in Hindi pdf

दोस्तो “reasoning question in hindi pdf ” ये आप के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं ये X-EEED Publication के द्वारा तैयार की गयी हैं

students ये reasoning practice sets आप के होने वाले exam मे बहुत help करता हैं ओर आप के confidence level को भी बढ़ता हैं ओर सफल होने मे मददगार साबित होता हैं

आप इन reasoning practice set in hindi pdf का अच्छे से अभ्यास करते रहते हैं तो आप के समय को बचाता हैं exam के दौरान आप प्रश्नो को जल्दी हल कर लेते हैं इस लिए हम आप को ये reasoning question in hindi pdf आप को दे रहे हैं

reasoning questions pdf in hindi

आप सभी जानते है Reasoning अधिकतर competitive Exams के लिए अनिवार्य है तो आप इसको जरूर download करे ओर इसको solve करे ये आप के Exam मे कभी मदद करेगा ओर अच्छा result लाने मे help करेगा

reasoning practice set in Hindi pdf download

  • Book Name:
  • Size:3.18 MB
  • Pages:120
  • Quality: Excellent
  • Format: PDF
  • Language: Hindi
  • Sharing Credits: XEEED Publication

Reasoning question in Hindi pdf Details

  • न्याय निगमन (Syllogism)
  • असमानता (Inequality)
  • दिशा परीक्षण (Direction Test)
  • रक्त संबंध (Blood relation)
  • कर्म (Ranking)
  • व्यवस्थितिकरण (Sitting Arrangement)
  • पहेली परीक्षण (Puzzle Test)
  • मशीन इनपुट (Machine Input)
  • अक्षरों की समस्या पर आधारित (Problem Based on Alphabets)
  • कोडिंग डिकोडिंग (Coding/Decoding)
  • शब्दों का तार्किक क्रम एवं व्यवस्थितिकरण (Word Formation & Word Arrangement)
  • गणितीय संक्रियाएं (Mathematical Operation)
  • आंकड़ों का पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • निर्णय क्षमता (Decision Making)
  • कथन और पूर्वधारणा (Statement & Assumptions)
  • कथन और कार्यवाहीयाँ (Statement & Course of Action)
  • कथन और तर्क (Statement & Arguments)
  • कारण एवं परिणाम (Cause of Effect)

reasoning questions in Hindi pdf download –  Download

Latest update पाने के लिए हमारे  Telegram Group को like करे. अगर आपको reasoning question in hindi pdf  पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करे

जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *