UPSSSC Chakbandi Adhikari GK 2019 Important Questions:- Hello students जैसा की आप लोग को पता होगा और अगर नही पता हैं तो हम आपको बता दे की उत्तर प्रदेश यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के माध्यम से राजस्व निरीक्षक, सहायक चकबंदी अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी (हिन्दी) सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2019 तक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
UPSSSC Chakbandi Adhikari GK 2019 Important Questions
SSC Stenographer Exam 2019 Grade ‘C’ & ‘D’ Exam Dates
MPSLSA Group D Exam 2019 Details
UPSC NDA Exam 2019 For Algebra Math Book
UPSSSC Lekhpal Exam 2019 Download 20 Practice Set In Hindi PDF
इसलिए दोस्तों आज हम आप के लिए UPSSSC Chakbandi Adhikari GK 2019 Important Questions ले कर आये हैं || आप इसको जरुर पढ़े और डाउनलोड करे ||
UPSSSC Chakbandi Adhikari GK 2019 Important Questions
1.भारत में सबसे छोटी रियासत कौनसी थी।
– बिलवारी
2.जम्मू-कश्मीर रियासत का भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर हुए।
– 26 अक्टूबर 1947
3. किस संघ का अपना उच्च न्यायालय है।
– दिल्ली
4.कौनसी रियासत को जनमत संग्रह के आधार पर भारत संघ में मिलाया गया।
– जूनागढ़
5. सरकारिया आयोग किससे संबंधित है।
– केंद्र-राज्य संबधों से संबंधित
6.राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे।
– फजल अली
7. रियासती मंत्रालय के अध्यक्ष कौन थे।
– सरदार पटेल
8. जम्मू कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ।
– 26 जनवरी 1957
9. महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर के मध्य मतभेद का केंद्रीय बिंदु क्या था।
– वर्णव्यवस्था संबंधि दृष्टिकोण
10.महात्मा गांधी प्रथम सविनय अवज्ञा आंदोलन किस घटना के बाद प्रारंभ किया।
– रौलेट एक्ट
11. असम राज्य में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार संगठन है।
– उल्फा
12.राज्यपाल को किस अनुच्छेद के तहत अध्यादेश जारी करने का अधिकार प्राप्त है।
– अनुच्छेद 213में
13. राज्यपाल के संबंध में किसने कहा है कि ‘यदि कोई व्यक्ति इस पद को स्वीकार करता है तो उसकी पद नहीं वरन्वेतन का आकर्षण है।’
– विजय लक्ष्मी पंडित
14. किस राज्य के विधानसभा में राज्यपाल दो महिलाओं को नामजद करता है।
– जम्मू-कश्मीर
15. विधानसभा अध्यक्ष को वेतन कहां से मिलता है।
– राज्य की संचित निधि से
16.भारतीय संविधान को कौनसा भाग जम्मू- कश्मीर में लागू नहीं होता।
– नीति निदेशक तत्व तथा मूल कर्त्तव्य
17.संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है।
– राष्ट्रपति
18. भारत के प्रधानमंत्री जो सबसे कम समय के लिए पद पर रहे।
– चंद्रशेखर
19. रिट किस भाषा का शब्द है।
– लैटिन
20. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को पदच्युत करने में मुख्य भुमिका किसकी रहती है।
– संसद की
21.कौन सा शहर अंगूरोँ की पैदावारके लिए प्रसिध्द है ?
उत्तर- नासिक
UPSSSC Chakbandi Adhikari GK 2019 Important Questions Download PDF
UPSSSC Chakbandi Adhikari GK 2019
कुछ महत्वपूर्ण books, notes और PDF
UP Police Constable Questions Answers 2019 Download
Samanya Gyan Darpan Magazine November 2018 Hindi Download
Important Static Gk Hindi PDF For All Competitive Exam
Kalinga War History in Hindi PDF Download
Most Important Question Biology Hindi Notes PDF
घर्षण क्या हैं ? और ये कितने प्रकार के होते हैं || जानिये
One Liner Gk Question And Answer Download
Railway Group ‘D’ Last 10 Years Previous Year Question Paper In Hindi PDF
2019 Important Reasoning Question and Answer in Hindi
Ghatna Chakra Medieval History Objective Question and Answer Download
Rukmini ITI TRADE THEORY Mechanical Group Vol.1
Rukmini ITI TRADE THEORY Electrical Group Vol.2
January 2019 Current Affairs Download PDF
Pariksha Manthan Ancient India History 2019 Hindi PDF
Bihar Police Forest Guard Last 10 Year Question Papers Download
[Triky Book] Lucent computer Book 2019 Hindi pdf download
UPSSSC Chakbandi Adhikari GK
ध्यान दे :– दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या eBook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
Disclaimer:- Studentspdf.com केवल Educational Purposeशिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक ,Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।