उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh Chief Minister) 1947 से अब तक:- Hello Students आज हम आप के लिए Uttar Pradesh Chief Minister 1947 से अब तक के सभी मुख्य मंत्री के नाम की लिस्ट आप को शेयर कर रहे हैं क्योकि आप के competitive एग्जाम में अधिकतर इससे जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं ||
Uttar Pradesh Chief Minister
SSC Stenographer Exam 2019 Grade ‘C’ & ‘D’ Exam Dates
UPSC NDA Exam 2019
MPSLSA Group D Exam 2019
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए हम बता दें की आप सभी अभी से competitive Exam की परीक्षा की तैयारी में लग जाइये. इन्हीं सभी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर आज हमने आप सभी के लिए Uttar Pradesh Chief Minister List शेयर कर रहे हैं जो आप के आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ||
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh Chief Minister) 1947 से अब तक की list
1-गोविन्द बल्लभ पन्त 15 अगस्त, 1947 से 28 दिसंबर, 1954 तक
2- संपूर्णानंद 28 दिसंबर, 1954 से 7 दिसंबर से 7 दिसंबर, 1960 तक
3-चंद्रभानु गुप्ता 7 दिसंबर, 1960 से 2 अक्तूबर, 1963 तक
4- सुचेता कृपलानी 2 अक्टूबर, 1963 से 3 अप्रैल, 1967 तक
5- चंद्रभानु गुप्ता 14 मार्च, 1967 से 3 अप्रैल, 1967 तक
6- चौधरी चरण सिंह 3 अप्रैल, 1967 से 25 फरवरी, 1968 तक
राष्ट्रपति शासन 25 फरवरी, 1968 से 25 फरवरी, 1969 तक
7- चंद्रभानु गुप्ता 26 फरवरी, 1969 से 18 फरवरी, 1970 तक
8- चौधरी चरण सिंह 18 फरवरी, 1970 से 2 अक्टूबर 1970 तक
राष्ट्रपति शासन 2 अक्टूबर, 1970 से 15 अक्टूबर 1970 तक
9- त्रिभुवन नारायण सिंह 18 अक्टूबर, 1970 से 4 अप्रैल, 1971 तक
10- कमलापति त्रिपाठी 4 अप्रैल, 1971 से 12 जून, 1973 तक
राष्ट्रपति शासन 13 जून, 1973 से 8 नवम्बर, 1973 तक
11-हेमवती नंदन बहुगुणा 8 नवम्बर, 1973 से 30 नवम्बर 1975 तक
राष्टपति शासन 30 नवम्बर, 1975 से 2 जनवरी, 1976 तक
12-नारायणदत्त तिवारी 21 जनवरी, 1976 से 30 अप्रैल, 1977 तक
राष्ट्रपति शासन 30 अप्रैल, 1977 से 23 जून, 1977 तक
13- रामनरेश यादव 23 जून, 1977 से 18 फरवरी, 1979 तक
14- बनारसी दास 28 फरवरी, 1979 से 17 फरवरी, 1980 तक
राष्ट्रपति शासन 14 फरवरी, 1980 से 9 जून, 1980 तक
15- विश्वनाथ प्रताप सिंह 9 जून, 1980 से 19 जुलाई, 1982 तक
16- श्रीपति मिश्र 19 जुलाई, 1982 से 3 अगस्त, 1984 तक
17- नारायण दत्त तिवारी 3 अगस्त, से 24 सितम्बर, 1985 तक
18- वीर बहादुर सिंह 24 सितम्बर, 1985 से 25 जून, 1988 तक
19-नारायण दत्त तिवारी 25 जून, 1988 से 5 दिसंबर, 1989 तक
20- मुलायम सिंह यादव 5 सितम्बर, 1989 से 24 जून, 1991 तक
21-कल्याण सिंह 24 जून, 1991 से 6 सितम्बर, 1992 तक
राष्ट्रपति शासन 6 दिसंबर, 1992 से 4 दिसंबर, 1993 तक
22-मुलायम सिंह यादव 4 दिसंबर, 1993 से 3 जून, 1995 तक
23- सुश्री मायावती 3 जून, 1995 से 17 अक्टूबर, 1995 तक
राष्ट्रपति शासन 18 अक्टूबर, 1995 से 17 अक्टूबर, 1996 तक
राष्ट्रपति शासन 17 अक्टूबर, 1996 से 21 मार्च, 1997 तक
24-सुश्री मायावती 21 मार्च, 1997 से 21 सितम्बर, 1997 तक
25-कल्याण सिंह 21 सितम्बर, 1997 से 21 फरवरी, 1998 तक
26- जगदम्बिका पाल 21 फरवरी, 1998 से 23 फरवरी 1998 तक
27- कल्याण सिंह 23 फरवरी, 1998 से 12 नवम्बर, 1999 तक
28- राम प्रकाश गुप्ता 12 नवम्बर, 1999 से 28 अक्टूबर 2000 तक
29-राजनाथ सिंह 28 अक्टूबर, 2000 से 8 मार्च, 2002 तक
राष्ट्रपति शासन 8 मार्च 2002 से 3 मई, 2002 तक
30- सुश्री मायावती 3 मई, 2002 से 28 अगस्त, 2003 तक
31-मुलायम सिंह यादव 29 अगस्त, 2003 से 12 मई, 2007 तक
32- सुश्री मायावती 13 मई, 2007 से 14 मार्च, 2012 तक
33- अखिलेश यादव 15 मार्च, 2012 से 18 मार्च, 2017 तक
34- आदित्यनाथ योगी 19 मार्च, 2017 से वर्तमान
Uttar Pradesh Chief Minister List
भारत के गवर्नर जनरल Indian Governor General Viceroy List
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनायें
जरुर पढ़ें :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
Disclaimer:- sarkariEbook does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on the web. In the event that any way it abuses the law or has any issues then sympathetically mail us.