One Liner Gk Question And Answer Download PDF – Hello Students आज हमारी टीम आप के लिए One Liner Gk Question And Answer ले कर आये हैं students ये question and answer आप के competitive exam में आधिकतर पूछे जा चुके हैं आप इसको जरुर पढ़े |
One Liner Gk Question And Answer Download PDF
ध्यान दीजिये: UP Police Constable Questions Answers 2019 Download
ध्यान दीजिये: Samanya Gyan Darpan Magazine November 2018 Hindi Download PDF
One Liner Gk Question And Answer
गाँधी इरविन समझौता किस तिथि को हुआ था?
5 मार्च 1931 One Liner Gk Question
सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
लॉर्ड इरविन One Liner Gk Question
कॉंग्रेस द्वारा किस अधिवेशन में पहली बार स्वशासन की माँग की गयी ?
कलकत्ता अधिवेशन 1906
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कॉंग्रेस का नेतृत्व किसने किया ?
महात्मा गाँधी One Liner Gk Question
कॉंग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कुल कितने सदस्यो ने भाग लिया
72
वायुमण्डल मे कौन-सी गैस नही है?
क्लोरीन
कौन सा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे पाया जाता है?
अभ्रक
“बर्फ पानी मे क्यो तैरता है?
इसका सापेछित गुरुत्व पानी के गुरुत्व से कम है
पत्तियो का rang हरा क्यो होत है?
क्लोरोफिल के कारण
मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है?
(206)
आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है?
एसबेस्ट्स
सबसे कठोर धातु कौन सी होती है?
हीरा
कौन-सा पदार्थ पानी मे जलता है?
सोडियम
सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है?
रेडियम
किन-किन धातुओ को मिलाकर पीतक बनाते है?
तांबा व जस्ता
किन-किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है?
अल्यूमिनियम व निकल
कौन-सी गैस हवा मे जलती है?
कार्बन मोनिऑक्साइड
ध्यान दे :– दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या eBook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
Disclaimer:- Studentspdf.com केवल Educational Purposeशिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गई है, तथा इस पर उपलब्ध कुछ पुस्तक ,Notes,PDF Material,Books का मालिक नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें।